कोल्हान को ठगने की कोशिस ?

शिबू सोरेन एक तरफ़ विलकिंसन'स नियम को लागु करने में आपनी आसमर्थता जताते हैं और दूसरी और मानकी मुंडा को भत्ता देने की बात करते हैं। क्या उन्हें नहीं पता मानकी मुंडा उसी विलकिंसन'स नियम के संतान हैं यदि नियम ही नही रहा तो फ़िर पद कहाँ से काम करेगा । सोची समझी चाल हैं, कोल्हान को आंतरिक रूप से पुर्णतः नष्ट करना हैं । कोल्हान ही एक जगह पुरे झारखण्ड में बचा हैं जहाँ के सामाजिक कानून को सरकारी मान्यता मिला हुआ हैं । यदि सामाजिक कानून शक्तिशाली होगा तो स्वाभाविक रूप से अन्य कानून गौण हो जायेंगे । कोल्हान की वकालत करने वाले एकमात्र शक्स के.सी.हेम्ब्रोम रहे हैं। शिबू की उनसे अच्छी दोस्ती शुरू से रही है। अपनी दोस्ती की खातिर के.सी.हेम्ब्रोम का कोल्हान के लिए दबाव दिए जाने की संभावना के खातिर ही शिबू सोरेन के थिंक टैंक ने ऐसा रास्ता अख्तिअर किया है, जिसमें सांफ भी मर जाए और लाठी भी न टूटे। के.सी.हेम्ब्रोम को आश्वासन और चुनाओ के दौरान कुछ पैसों में खरीदने करने की रणनीति हैं तो मानकी मुंडाओं को मासिक भत्ता के नाम पर मुह चुप करा लेना है। मानकी मुंडा हक़ की बात करें तो दो टूक जवाब दिया जाएगा, आपको पैसा दे तो दिया है और क्या चाहिए। अब के.सी.हेम्ब्रोम को जब मानकी मुंडाओं का सहयोग नही मिलेगा तो किस कोल्हान के हक़ और अधिकारों की बात होगी। इस तरह कोल्हान के हक़ और अधिकारों को कुचलने का प्रयास किया जा रहा है। समय रहते कोल्हान के लोग नहीं चेते तो कोल्हान का अलिखित इतिहास अलिखित ही रह जाएगा जिसका गम पुरे हो समाज को समय समय पर सालता रहेगा.

Comments