तीसरी आजादी- पांचवी अनुसूची-३

पांचवी अनुसूची कहता है की संविधान में कोई बात के होते हुए भी इस क्षेत्र के आदिवासियों के नियंत्रण एवं प्रशासन, शांति एवं सुशासन तथा कल्याण एवं उन्नति के लिए अपवादों एवं उपान्त्रणों के अधीन रहते हुए कार्यपालिका, विधायिका एवं न्यायपालिका शक्ति का विस्तार किया जाता है
अर्थात यहाँ शांति एवं सुशासन देना हैयह आदिवासियों का अधिकार हैइसके लिए नियंत्रण एवं प्रशासन की सामान्य भारत से अलग व्यवस्था दी जाएगीइस हेतु अपवादों एवं उपान्त्रनों के अधीन रहते हुए कार्यपालिका, विधायिका, एवं न्यायपालिका शक्ति का इस्तेमाल किया जायेगा
पांचवी अनुसूची क्षेत्र सिर्फ आदिवासी एवं उसके सहयोगी समाजों के लिए अधिसूचित हैअत: इस क्षेत्र में सिर्फ और सिर्फ आदिवासी ही रह सकता है, व्यापार कर सकता है, वोट दे सकता है, चुनाव लड़ सकता है, नौकरी कर सकता हैगैर आदिवासियों को यह सब अधिकार पांचवी अनुसूची में नहीं दिया गया हैइस प्रकार हमारे इलाके में सभी नौकरियों पर सौ फीसदी आदिवासियों का अधिकार बनता हैऔर हाँ यदि हम बाहरी लोगों को कुछ आरक्षण देना चाहें तो दिया जा सकता है। यह व्यवस्था हमारे संविधान की मूल भावना है, किन्तु आजादी के इतने साल बाद भी इसे किसी राज्य सरकारों ने लागु करने की हिम्मत नहीं कीहम आदिवासियों का पूरा अधिकार पांचवी अनुसूची में निहित है और सुरक्षित है। उदहारण स्वरुप CNT एक्ट की धारा ४६ हमें उपायुक्त से अनुमति के बाद अपनी जमीन बेचने का अधिकार देता है, जिसके तहत आज कोल्हान की जमीन की खरीद बिक्री हो रही है और बहती गंगा में गैर आदिवासी भी हमारी जमीन अवैध तरीके से ले रहे हैं, कब्जे कर रहे हैंकिन्तु यहीं हम पांचवी अनुसूची से अनुच्छेद २४४() के पारा () देखें तो उसमें स्पष्ट किया हुआ है की आदिवासियों की जमीन किसी भी सूरत में गैर-आदिवासियों को हस्तांतरण नहीं किया जा सकता, चाहे वह लीज़ के रूप में हो, या खरीद बिक्री के रूप मेंअब सोचने वाली बात है की हमें सीएन टी एक्ट के बदलाव पर हो हल्ला ज्यादा सुनाई देता है, किन्तु संविधान के अकाट्य कवच पांचवी अनुसूची पर हम सब मौन क्यों हैं? इसे सिर्फ लागु करा देने मात्र से हमारे बहुत सारे सपने सच हो सकते हैं, चाहे वह माइनिंग की बात हो, या नौकरी की बात, सब पर हम आदिवासियों का अधिकार संविधान हमें दे रहा हैकिन्तु हम लेने के लिए गलत कार्यालय में आविदन दे रहे हैं
अब बात उठती है की यदि १५ अगुस्त १९४७ को देश आजाद हुआ तो इसे हम पहली आजादी की संज्ञा देते हैं२६ नवम्बर 1949 को देश में संविधान लागु हुआ इसे दूसरी आजादी की संज्ञा दी जा सकती हैसंविधान में लिखी बातों को लागु करने की लड़ाई अब तीसरी आजादी की लड़ाई हैइसीलिए हम इसे तीसरी आजादी की लड़ाई कह रहे हैंक्या यह सही मायने में तीसरी आजादी की लड़ाई होगी????

Comments