कोल्हान का सामाजिक कानून

विलकिंसन रुल के जुरीदिक्सन को कोल्हान सिविल जस्टिस रेगुलेटिंग एंड वैलेदेटिंग एक्ट १९७८ के तहत बरकरार एवं कानून सम्मत घोषित किया गया। इस तरह से सामाजिक न्याय एवं विकास की व्यवस्था आज भी विद्यमान है। जिसका कुर्सीनमा गाँव में मुंडा-क्षेत्र में मानकी - जिला में कोल्हान अधीक्षक - उसके ऊपर असिस्टेंट एजेंट(उपायुक्त)- फिर एजेंट(आयुक्त) तथा सबसे ऊपर भारत के राष्ट्रपति (राज्य में राजपाल उनके प्रतिनिधि) के रूप में एक सांस्थिक रूप में विद्यमान है।

Comments