आश्चर्य की बात है की जिन मुद्दों के लिए पुरे कोल्हान और पोदाहत के लोग आंदोलित हो चुके हैं उन बातों को पिछले ६३ सालों में किसी भी जनप्रतिनिधि ने आज तक नहीं उठाया। हमारे नेता हमारी भावनाओं से सरकार को अवगत कराने एवं समाज के अनुकूल निति निर्धारण में आवश्यक बहस के लिए चुने जाते हैं। अब तक इन्होने क्या किया? मूक वधिर स्कूल की पढाई कर रहे हैं क्या?
Comments