तांतनगर प्रखंड अंतर्गत चिटीमिटी स्कूल में तक़रीबन
२ घंटे से ज्यादा का कैरियर काउंसलिंग हो प्रोफेसनल्स की ओर से किया गया. अंतिम ५ मिनट
में गीत संवैया ने बोर्ड पर लिखा स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय योजना, लाभ १. सिंचाई, २.
बिजली, ३. बाढ़ नियंत्रण, ४. उद्योगों को पानी. इस पर लड़कों से पूछा गया की क्या आप
जानते हैं? फिर बताया गया की इससे कदम दर कदम १८६ गाँव डूब जायेंगे. इस पर एक बच्ची
ने पूछा की जब हम डूब जायेंगे तो सिंचाई, बिजली आदि किसके लिए होगी? उन्हें बताया गया
की पूंजीपति और बाहरी लोग चाईबासा में बड़ा शहर बनायेंगे जहाँ पानी दिया जायेगा, नहर
बनाकर उद्योगों को पानी दिया जायेगा. उन उद्योगों में बाहर से लोग आकर नौकरी करेंगे,
हम लोग योग्यता में छांट दिए जाते हैं. बिजली भी शहर और उद्योगों को दी जाएगी. इस पर
८ क्लास के एक छात्र ने कहा की "सयोब ओते दो काबू एमेया, इंदो नेना चिका तेबू
रोकाव दईया". उन्हें जवाब दिया गया की ग्राम सभा में आपति कर देने से नहीं बनेगा.
उससे पूछा गया की ग्राम सभा आपके गाँव में होता है? उसने कहा "या इनरे आले हातु
रेन होको दूब केनेते जगर ले बईया". तब उन्हें बताया गया की बस आपको वहीँ डैम का
विरोध कर देना है और डैम नहीं बनेगा. सब छात्रों ने डैम के लिए जमीन नहीं देने की बात
कही और अपने घर जाकर अपने माता-पिता को इसके बारे जानकारी देने की बात कही.
Comments