संविधानिक भ्रष्टाचार पर राज्यपाल का घेराव...

संविधानिक भ्रष्टाचार पर कल TCC जमशेदपुर में हो प्रोफेशनल्स की ओर से अखिल भारतीय आदिवासी महासभा, के जिला इकाई पूर्वी सिंहभूम को विस्तार से जानकारी दी गयी. ज्ञात हो की झारखण्ड में संविधान के पांचवी अनुसूची का घोर उल्लंघन सरकार एवं प्रशासनिक विरादरी द्वारा लगातार किया जा रहा है. चूँकि राज्यपाल अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासियों के गार्जियन हैं और वो अपने संविधानिक शक्ति का इस्तेमाल आदिवासी हितों के के पक्ष में नहीं कर रहे हैं इसीलिए आगामी १० नवम्बर २०१२ को अखिल भारतीय आदिवासी महासभा की ओर से राज्यपाल का घेराव किया जायेगा. भूषण स्टील जो की पोटका में लगने वाला था को सदा के लिए पांचवी अनुसूची क्षेत्र के ग्राम सभा की अनुमति के बिना नहीं लगाने एवं पांचवी अनुसूची को शक्ति से लागु कराने के लिए पोटका से एक दल पैदल १६५ km का सफर तय करेगा जो विभिन्न गाँव से होते हुए ९ नवम्बर को २०१२ को शाम में रांची पहुंचेगा. १० तारीख को पूरे पांचवी अनुसूची क्षेत्र से लोगों का जत्ता राज्यपाल भवन के घेराव प्रोग्राम में भाग लेगा. हो प्रोफेशनल्स से जानकारी मिलने के बाद इस आन्दोलन को संविधानिक भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन का नाम भी मिल जाए तो अन्यथा नहीं होगा. कल के कार्यक्रम में हो प्रोफेशनल्स की ओर से राइमूल बांडरा, सोमनाथ पड़ेया, कृष्णा बोदरा एवं मुकेश बिरुवा उपस्थित थे.

Comments