झारखण्ड के राज्यपाल महोदय से पांच सवाल ---हाँ या नहीं--

1. पांचवी अनुसूची के पारा 5(1) में कौन कौन से कानूनों को अपवाद एवं उपान्तारणों के अधीन रहते हुए लोक अधिसूचना द्वारा अब तक जारी कर लागू किये हैं या नहीं?
2. भूमि अधिग्रहण कानून को पांचवी अनुसूची के पारा 5(2) में विनियमन बनाकर अनुसूचित क्षेत्र में लागू किये हैं या नहीं?
3. अनुसूचित क्षेत्र में गैर मजरुआ भूमि का आवंटन (बंदोबस्ती) राज्यपाल महोदय द्वारा पांचवी अनुसूची के पारा 5(2) में विनियमन बनाने के बाद ही होगा। अत: बना है या नहीं?
4. भारत का संविधान के अनुच्छेद 166(2) में निहित प्रदत शक्ति का प्रयोग कर राज्यपाल महोदय झारखण्ड राज्य सरकार की समस्त कार्यपालिका शक्तियों का विस्तार कार्यपालिका नियमावली बनाकर आदेशों और अन्य लिखतों को अभिप्रमाणित किये हैं या नहीं?
5. भारत का संविधान के अनुच्छेद 299(1) में निहित प्रदत शक्ति का प्रयोग कर राज्यपाल महोदय झारखण्ड राज्य की सभी सम्विधाएं और सम्पति सम्बन्धी हस्तान्तरण पत्र की कार्यपालिका शक्ति का विस्तार नियमावली बनाकर किन-किन व्यक्तियों को निष्पादित करने के लिए निर्दिष्ट या अधिकृत किये हैं या नहीं?

यह सवाल राष्ट्रिय देशज पार्टी की ओर से राजभवन घेराव कार्यक्रम में RTI के तहत पूछे गए हैं।

Comments